बस यात्रियों को देना होगा अधिक किराया, जानिए किसी रूट पर कितना होगा किराया
रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को शनिवार मध्य रात्रि के बाद से अधिक किराया देना पड़ेगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने परिवहन निगम बोर्ड की बैठक में तय हुए किराया बढ़ोतरी की दरों पर मुहर लगा दी है। अब मैदान में 18 और पहाड़ में 8 पैसे प्रति किमी का इजाफा हो जाएगा। शनिवार मध्य रात्रि से नई दरों से ही भुगतान करना होगा।
अब प्रति किलोमीटर अधिक पैसे भुगतान करना होगा
परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने बताया कि यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर अधिक पैसे भुगतान करना होगा। नई दर लागू होते ही अब तक जहां मैदानी क्षेत्रों के लिए यात्रियों से प्रति किमी एक रुपये 08 पैसे की दर से किराया लिया जाता था वहीं अब 1 रुपये 26 पैसे लिए जाएंगे। पहाड़ों पर जहां प्रति किमी 1 रुपये 72 पैसा लिया जा रहा है वह बढ़कर 1 रुपये 80 पैसा कर दिया जाएगा।
टिकट की अनुमानित दरें
स्थान किमी अभी बढऩे के बाद
दिल्ली 280 365 415
लखनऊ 386 425 486
कानपुर 384 415 476
देहरादून 334 375 435
हरिद्वार 271 300 341
चंड़ीगढ़ 498 545 626
आगरा 360 400 460
हिसार 462 520 600
जयपुर 578 620 720
अल्मोड़ा 100 165 173
नैनीताल 40 65 68