जेपी नड्डा की तीन जिलों में जनसभा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चार जिलों में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में तीन मार्च को होने वाले छठे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में अपनी ताकत झोंक दी है। छठे चरण में तीन मार्च को दस जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को देवरिया में चुनावी सभा करेंगे। उससे पहले ही शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा की तीन जिलों में जनसभा होगी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चार जिलों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इनमें तीन जिलों में उनकी दो-दो सभाएं हैं।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा की आज कुशीनगर, संतकबीर नगर तथा गोरखपुर में सभाएं होंगी। नड्डा पहले कुशीनगर के खड्डा विधानसभा ेक्षेत्र में भाजपा-निषाद पार्टी के प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय के समर्थन में सभा करेंगे। इनकी सभा किसान इंटर कालेज में होगी। नड्डा इसके बाद कुशीनगर जाएंगे। जहां पर घनघटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी गणेश चौहान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। घनघटा के चपरा पूर्वी, ब्लाक हैसर में नड्डा की सभा होगी।
शनिवार को नड्डा की अंतिम सभा गोरखपुर में होगी। यहां के चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में जेपी नड्डा भाजपा के प्रत्याशी सरवन निषाद के समर्थन में सभा करेंगे। चौरीचौरा के ब्रहमपुर ब्लाक में होने वाली जनसभा में वह भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। कुशीनगर के हाटा में भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भाजपा के प्रत्याशी मोहन वर्मा के समर्थन में सभा करेंगे। कुशीनगर के फाजिलनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के प्रत्याशी सुरेन्द्र कुशवाहा के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ का आज चार जिलों का दौरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को भी तूफानी दौरा है। सबसे पहले वह अम्बेडकर नगर में दो जनसभा करेंगे। अम्बेडकरनगर की कटेहरी के इंटर कालेज में उनकी सभा होगी। जहां से निषाद पार्टी-भाजपा के प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके बाद इसी जिले के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में अकबरपुर इंटर कालेज में रैली करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की बलिया में भी दो जनसभा होगी। बलिया नगर में वह भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह तथा बैरिया में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला में समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद कुशीनगर के फाजिलनगर में सभा करने के बाद शाम को गोरखपुर की पिपराईच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर बाजार तथा गोरखपुर ग्रामीण के रामलीला मैदान, हासूपुर में जनसभा करेंगे। पिपराइच से महेन्द्र पाल सिंह तथा गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से बिपिन सिंह मैदान में हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मतदान के पांचवें चरण के दौरान देवरिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। देवरिया में प्रधानमंत्री अपनी सभा से आसपास के तीन जिलों के भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे। देवरिया से भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है कि देवराहा बाबा की जन्म भूमि देवरिया में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा रविवार को सोन्दा, निकट सेंट्रल एकेडमी देवरिया में होगी।