कुंभ मेले के आयोजन को लेकर चर्चा
जहां एक और कोरोना वायरस कोविड-19 ने पूरी दुनिया में अपनी दहशत फैलाई हुई है और जिसके कारण बहुत से लोग कोरोना संक्रमित होकर मौत के आगोश में समा गए और कुछ ऐसे भी लोग थे जिन लोगों की रोगों से लड़ने की शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी थी ।उन्होंने कोरोना की बीमारी को हराकर जीत हासिल की और अपने घर सकुशल वापस आ गए। ऐसे ही बहुत बड़ी संख्या में लोगों के रोजगार ठप हो गए तब भी बहुत से लोगों ने अपने ठप हुए रोजगार को वापस पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन अनलॉक होने पर सरकारी मानकों के साथ दूसरे साधनों की खोज शुरू कर दी ।इन्हीं विषम परिस्थितियों में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन करना भी एक चुनौती है इस संबंध में News Express India के संपादक वीर सिंह चौहान ने हरिद्वार के अपर मेला अधिकारी श्री हरवीर सिंह से बातचीत की इस दौरान श्री हरवीर सिंह जी ने बताया कि सभी अखाड़ों के महंतो से संपर्क बनाया हुआ है और उनका और उनके विभाग के सभी साथियों का प्रयास है कि सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेले का भव्य आयोजन किया जाए इस संदर्भ में सभी अखाड़ों के महंतो के विचार भी जानने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही हरिद्वार में स्वच्छता और सुंदरता साथ ही हरिद्वार आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों के लिए आने-जाने की सुविधा ,घाटों पर नहाने की सुविधा के मद्देनजर घाटों के नवीनीकरण और सौंदर्य करण का काम तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है लोगों के आने जाने के लिए सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है आने वाले दिनों में जल्द ही हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर अखाड़ों के महंतों से मीटिंग भी हो सकती है साथ ही इको फ्रेंडली ग्रीन हरिद्वार के मद्देनजर पर्यटकों की सुविधा के लिए कुंभ के दौरान लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए शहर के अंदर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक पेडल साइकिल के प्रपोजल पर भी बात चल रही है पिछले दिनों मेला अधिकारी श्री दीपक रावत जी के सामने इस इलेक्ट्रिक साइकिल का प्रदर्शन किया गया था। जिसके बारे में पूरे देश में सराहा गया है। इस प्रकार की इलेक्ट्रिक साइकिल का चलन अन्य कुछ प्रदेशों में भी चल रहा है और दुनिया के कई देशों में कोविड-19 के बाद काफी चलन बढ़ा है ।यह इलेक्ट्रिक साइकिल पोलूशन मुक्त होगी और बिजली से चार्ज एबल होगी शहर के अंदर इसके कई स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें जीपीएस लगा होगा और कोई भी व्यक्ति इसको किराए पर लेकर एक जगह से दूसरी जगह जा सकेगा ।दूसरी जगह पर साइकिल को वहीं छोड़कर अपने गंतव्य स्थान पर भी जा सकेगा। उनका प्रयास है कि कोरोना कॉल की विषम परिस्थिति में भी कुंभ के मेले के आयोजन को भव्य और आकर्षक रूप दिया जाए। जिसमें कोरोना से संबंधित सरकार के मानक भी सभी पूरे होते हो और आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी का भी सामना ना करना पड़े।