bussiness

इलेक्ट्रिक पैडल साईकिल

पिछले दिनों मार्च 2020  में तब किसी ने सोचा नहीं था कि आने वाले समय में एक साइकिल का महत्व कितना बढ़ने वाला है ।उस वक्त कुंभ मेला अधिकारी श्री दीपक रावत और अपर मेला अधिकारी श्री हरवीर सिंह के सामने यूटीयू मोबिल प्राइवेट लिमिटेड के श्री अंशुमन सिंह और श्री गौरव गुप्ता और नीरव अग्रवाल इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक पेडल साइकिल का प्रदर्शन कर रहे थे ।ताकि इस तरह की साइकिल को उत्तराखंड में शुरू किया जाए। इस मौके पर  श्री वीर सिंह चौहान (पत्रकार ), श्री विपिन प्रजापति (समाजसेवी) और अन्य  गणमान्य  लोग भी मौजूद थे वैसे तो कोरोना वायरस covid-19 के कारण पूरी दुनिया में अलग-अलग समय पर जिस प्रकार लोक डाउन की स्थिति बनी ,उस स्थिति में कुछ लोगों के रोजगार तो खूब चले लेकिन मध्यम वर्गीय या उससे नीचे बहुत से लोगों के रोजगार बिल्कुल बंद भी हो गए ।लोक डाउन के दिनों में लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए थे। इन्हीं दिनों में आम लोगों के बीच व्यायाम करने का एक साधन साइकिल का भी खूब महत्व बढ़ गया। विदेशों में तो बड़ी तेजी से साइकिल का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है ।लेकिन भारत में भी लोगों का रुझान साइकिल की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में मार्च महीने में हरिद्वार में जिस इलेक्ट्रिक पेडल साइकिल का प्रदर्शन किया जा रहा था ।आज के समय में खासकर उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति में यह साइकिल बड़ी  कारगर है। यह साइकिल  चढ़ाई और ढलान के हिसाब से बड़े अनुकूल है। इस  साइकिल में पेडल भी है और मोटर भी लगी है यह साइकिल इलेक्ट्रिक चार्जेबल है। क्योंकि इसमें बैटरी लगी है ।और इसमें जीपीएस भी है जिससे साइकिल की लोकेशन भी पता चलती रहती है।यह साइकिल देश के स्मार्ट सिटी के लिए भी काफी कारगर सिद्ध हो सकती है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button