छुट्टी लेकर घर आया था फौजी जवान, नहाते समय गधेरे के तेज बहाव में डूबा
भीमताल। Soldier Drowned: धारी विकासखंड के पदमपुरी मार्ग पर सड़क से नीचे बसे बमेटा गांव के पुल के गधेरे में मंगलवार की शाम एक फौजी डूब गया। इसके साथ चार अन्य साथी भी सभी छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे। साथी को डूबता देख अन्य साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल पाया। साथियों ने जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।
धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि मंगलवार की शाम विनोद सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी ने जिला प्रशासन को घटना सूचना दी थी।
बताया था कि मंगलवार शाम वह अपने दोस्त हिमांशु दफौटिया पुत्र पुष्कर दफौटिया निवासी बागेश्वर हाल निवासी कुसुमेखेड़ा हल्द्वानी, प्रदीप नेगी पुत्र नंदन सिंह निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा, आकाश बिष्ट पुत्र लाल सिंह निवासी शेरपुर देहरादून, चंदन सिंह निवासी मानपुर वेस्ट हल्द्वानी के साथ गधेरे में नहा रहे थे।
तभी अचानक नहाते समय हिमांशु दफौटिया पानी में डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए हम सभी लोग उसे बचाने के लिए आए। लेकिन पानी अधिक होने से हिमांशु का पता नहीं लग पाया।
सभी फौजी
बताया वे सभी कुमाऊं रेजीमेंट के नाइन कुमाऊं की यूनिट में तैनात हैं। घटना के बाद पुलिस ने डूबे हुए युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गधेरे में नहा रहे सभी युवकों से स्थानीय लोगों ने नहाने से मना किया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि गधेरे और नदी में नहाते समय पूर्व में भी लोगों की मौत हो चुकी है। घटना स्थल पर धारी चौकी इंचार्ज अरुण राणा, धानाचूली चौकी प्रभारी विजय कुमार, विनोद बिष्ट आदि मौजूद रहे।