देश में कोरोना वायरस के अब तक 21393 मामले आ चुके, 681 लोगों की मौत
भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में इस खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 21 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21 हजार 393 हो गई है। इनमें से 16 हजार 454 एक्टिव केस हैं, जबकि 4 हजार 257 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में घातक वायरस की वजह से 681 लोगों की अबतक जान जा चुकी है।
पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस शुरू हुआ था, अब लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार ने 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया है। लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है।