प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को नई जिम्मेदारी सौंप दी, कृषि मंत्री की लीडरशिप में बनी टीम क्या करेगी काम?
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कामकाज में कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कद बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बेहद खास जिम्मेदारी दी है।
समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में बनी टीम देशभर में सरकार की नई और जारी केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेगी।
पीएम मोदी की ओर से एक नई केंद्रीय योजनाओं की देखरेख के लिए एक नई मॉनिटरिंग ग्रुप का गठन किया है,जिसकी अगुआई कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
क्या काम करेगी यह टीम?
यह टीम केन्द्रीय बजट, अधीनस्थ विधान तथा अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगी। इस नई टीम की पहली मीटिंग 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई थी।
इस मीटिंग में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित भारत सरकार के सभी सचिव हाइब्रिड मोड के जरिए शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक, यह टीम हर महीने मीटिंग करेगी।
2014 से लेकर अब तक के कामकाज की होगी समीक्षा
शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में यह टीम साल 2014 यानी पहली एनडीए सरकार के कार्यकाल से लेकर अब तक घोषित परियोजनाओं की समीक्षा करेगी। अगर किसी परियोजना में कोई देरी किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो यह टीम परियोजना संबंधित सचिवों से संपर्क करेंगे।