विधायक का किया घेराव; कहा- 500 का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा
तीर्थयात्री हुए आक्रोशित
रविवार को पहले हरबर्टपुर में तीर्थयात्रियों के वाहन रोके गए। इसके बाद परिवाहन विभाग की कटापत्थर में बनी अस्थाई चेकपोस्ट पर भी तीर्थयात्रियों के वाहनों को रोका गया। जिससे तीर्थयात्री आक्रोशित हो गए और धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रा रूट पर पानी आदि की कोई व्यवस्था तक नहीं है। उन्हें पांच सौ रुपये का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।
मौके पर एसडीएम विनोद कुमार, सीओ भाष्कर लाल शाह, एआरटीओ प्रवर्तन आरएस कटारिया, चौकी प्रभारी पंकज तिवारी आदि तीर्थयात्रियों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी सूचना पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीर्थयात्रियों ने विधायक का घेराव किया और अपनी समस्या बताई। करीब आधे घंटे के बाद तीर्थयात्रियों का आक्रोश शांत हुआ।
वहीं, विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि जिस स्थान पर तीर्थयात्रियों को रोका गया, वह स्थान सुरक्षित था, क्योंकि दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुड्डो के आसपास पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा रहता है। यमुनोत्री धाम तीर्थयात्रियों से पैक होने के कारण वाहनों को कुछ देर तक रोका गया, ताकि यमुनोत्री धाम में पहुंचकर तीर्थयात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। तीर्थयात्रियों को सारी परिस्थितियां समझाकर शांत कराया।