उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भीषण सड़क हादसा, तीन बच्चों की मौत; पांच घायल
कमरौली लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार भोर करीब तीन बजे भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। पुलिस ने तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने सीएचसी जगदीशपुर पहुंचकर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए।
सब लोग क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहे तभी पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने सबसे पीछे खड़ी उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में बैठे अदनान (11 वर्ष), फातिमा (13 वर्ष), आफरीन (14 वर्ष), फारिस उम्र (8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जगदीशपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने ने अदनान, फातिमा, आफरीन को मृत घोषित कर दिया। हादसे में आरिफ, अख्तर खान, ताजिया खान, लारेफ खान, साजिद खान को भी हल्की फुल्की चोटें आई हैं।
मृतकों का पोस्टमार्टम जगदीशपुर पुलिस ने कराया है। एसओ अभिनेष कुमार ने बताया सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है।और पांच वाहन हादसे में क्षतिग्रस्त हुए है विधिक कार्रवाई की जा रही है।