भुवनेश्वर: गृहमंत्री अमित शाह सीएए के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार (आज) ओडिशा का दौरा करेंगे। भुवनेश्वर पहुचंकर गृहमंत्री शाह में ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, उसके बाद शाम चार बजे भुवनेश्वन के जनता मैदान में विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे। ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक का आयोजन भुवनेश्वर के लोक सेवा कन्वेंशन सेंटर में किया गया है। इसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार ओर ओडिशा के मुख्यमंत्रियों के अतिरिक्त कई वरिष्ठ आधिकारी भी भाग लेंगे।
गौरतलब है कि शाह राजधानी भुवनेश्वर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे। इसके लिए वीरवार को ही राज्य भाजपा की ओर से तैयारियों की शुरुआत हो गई थी। जनसभा को सफल बनाने के लिए सभास्थल पर जनता मैदान में भूमि पूजन किया गया था। पार्टी अध्यक्ष समीर महांती ने पार्टी कार्यालय से प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। अमित शाह के इस दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।
एयरपोर्ट से सभा स्थल तक सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गयी है। भाजपा के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह भुवनेश्वर के जनता मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और सीएए के बारे में लोगों के मन में जो संदेह है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।