उत्तरप्रदेश

लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जांच के द‍िए आदेश

लखनऊ, वजीरहसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक ढ़ह गया था। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ सेना करीब 15 घंटों से रेस्‍क्‍यू आपरेशन कर 15 लोगों को सुरक्ष‍ित बचाया है। अभी भी कुछ लोग फंसे हुए हैं। ज‍िनसे फोन पर बातचीत की जा रही है। साथ ही आक्‍सीजन सपोर्ट भी द‍िया जा रहा है।

अलाया अपार्टमेंट गिरने का मामला में मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जांच के आदेश द‍िए हैं। जांच के ल‍िए तीन सदस्यीय टीम का गठन क‍िया गया है। ज‍िसमें मंडलायुक्त रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था और चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी शाम‍िल हैं। टीम एक सप्ताह में सीएम योगी को हादसे की र‍िपोर्ट सौंपेगी।

कमिश्नर रोशन जैकब ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि सपा व‍िधायक शाहिद मंजूर के बेटे समेत तीन के खिलाफ मुकदमा लिखाए जाने का आदेश दिया गया है।

बता दें क‍ि हादसे के वक्त अपार्टमेंट में कई लोग मौजूद थे। मलबे में करीब 30 से ज्यादा लोग दब गए थे। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अपार्टमेंट में कुछ दिन से मरम्मत और पाइप लाइन का काम चल रहा था।

अपार्टमेंट अचानक जमींदोज कैसे हो गया, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बिल्डिंग का निर्माण यजदान बिल्डर्स ने किया था। अलाया अपार्टमेंट में कुल 14 परिवार रहते थे। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक अपार्टमेंट भरभराकर गिर गया। भीतर मौजूद लोगों की चीख मलबे में दब गई। वहीं, आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी।

Related Articles

One Comment

  1. New Multifunction Waterproof Backpack

    The best ever SUPER Backpack: Drop-proof/Scratch-resistant/USB Charging/Large capacity storage

    50% OFF for the next 24 Hours ONLY + FREE Worldwide Shipping for a LIMITED time

    Buy now: https://thebackpack.co

    Cheers,

    Otis

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button