पीएम मोदी के रोड शाे के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति
अयोध्या। रामनगरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्वस्ति वाचन व शंखनाद से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। महिलाएं आरती उतारेंगी। रोड-शो के मार्ग में पड़ने वाले मठ-मंदिरों तथा घरों की छतों से पुष्प वर्षा की जाएगी। मार्ग की रेलिंग को फूलों से सजाया जाएगा।
क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि रोड शो में सभी बूथों से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहाकि प्रधानमंत्री का रोड शो अभूतपूर्व होगा। रामराज्य की परिकल्पना के उद्भव स्थल अयोध्या में समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आतुर है।
विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा रोड शो में व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ता अपने दायित्व का पालन करें। बैठक में रोड शो के व्यवस्था प्रमुख, पार्षद, पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।