पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ हादसा भगदड़ में महिला की हुई मौत
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मूवी रिलीज से एक दिन पहले प्रीमियर रखा गया था जिसमें एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो गए और भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर FIR दर्ज की गई थी।
चार दिसंबर की रात को पुष्पा 2 की रिलीज से पहले संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां एक्टर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान 35 वर्षीय महिला जिनका नाम रेवती बताया जा रहा की मौत हो गई थी। महिला का 13 वर्षीय बेटा भी हादसे में घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हालांकि इससे पहले भी एक्टर परिवार के प्रति संवेदना जता चुके हैं। उन्होंने मुआवजे की भी अनाउंसमेंट की थी। एक्स पर पोस्ट करते हुए अल्लू ने लिखा था,’हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ हैं। मैं उन्हें इस बात का भरोसा दिलवाना चाहता हूं कि वे इस दुख की घड़ी में बिल्कुल भी अकेले नहीं हैं।’ अभिनेता ने परिवार को 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की थी।