देश-विदेश
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक जमाकर डॉन ब्रैडमैन का तोड़ा रिकॉर्ड,कोहली का ये टेस्ट क्रिकेट में 30वां शतक
विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक जमाकर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वह टेस्ट शतकों के मामले में ब्रैडमैन से आगे निकल गए थे। इसके बाद एडिलेड में वह इस महान बल्लेबाज के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब थे लेकिन कर नहीं पाए थे। अब कोहली ये अधूर काम ब्रिस्बेन में पूरा करेंगे जिसके लिए उन्हें एक शतक चाहिए।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जब शतक जमाया था तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे कर दिया था। कोहली का ये टेस्ट क्रिकेट में 30वां शतक था जबिक ब्रैडमैन के 29 शतक हैं। एडिलेड में भी कोहली से इस महान बल्लेबाज के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब नजरें 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर टिकी हैं।
कोहली ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ब्रैडमैन के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें चाहिए एक शतक। कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं उसे देख शतक उनके लिए मुश्किल नहीं लगता। पर्थ टेस्ट मैच में मुश्किल हालात में उन्होंने सैकड़ा बनाया था। टीम इंडिया के फैंस उम्मीद करेंगे की गाबा में भी कोहली के बल्ले से शतक निकले।
कोहली अगर ब्रिस्बेन में शतक बनाते हैं तो वह ब्रैडमैन के 76 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ब्रैडमैन के नाम विदेशी टीम के घर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने का रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने 1930 से 1948 तक इंग्लैंड की जमीन पर उसी के खिलाफ कुल 11 शतक जमाए हैं। ब्रैडमैन ने 19 मैचों में इतने शतक जमाए थे। 76 साल से उनके इस रिकॉर्ड के बराबर कोई भी नहीं पहुंचा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कुल 43 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 10 शतक जमाए हैं। एक और शतक उन्हें ब्रैडमैन के बराबर पहुंचा सकता है।
इस मामले में जैक हॉब्स, सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। जैक ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर नौ इंटरनेशनल शतक जमाए हैं। वहीं सचिन ने भी श्रीलंकाई जमीन पर नौ सैकड़े ठोके हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड में कुल आठ शतक लगाए हैं। सुनील गावस्कर का नाम भी इस लिस्ट में है। उन्होंने वेस्टइंडीज की जमीन पर सात शतक जमाए हैं।
कोहली जानते हैं कि गाबा टेस्ट भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि इस मैच में हार भारत को सीरीज में पीछे कर देगी साथ ही उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के अरमानों पर भी पानी फेर देगी। इस लिहाज से कोहली का चलना इस मैच में काफी अहम है। अगर उनका बल्ला चलता है और शतक निकलता है तो फिर रिकॉर्ड तो बनेंगे ही साथ ही टीम के जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी।