Uncategorized
आईपीएल-2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट कर दी जारी
इसी महीने आईपीएल की मेगा नीलामी होनी है और इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेनशन लिस्ट जारी कर दी है। आरसीबी ने अपने तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया लेकिन ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इससे निराश नहीं है। बल्कि उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी का फैसला समझते हैं। मैक्सवेल ने साथ ही कहा कि उनका आरसीबी का सफर खत्म नहीं हुआ है।
आईपीएल-2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई हैरान करने वाले फैसले देखने को मिले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया है। मैक्सवेल इससे नाराज नहीं हैं बल्कि उन्हें उम्मीद है कि वह वापस आरीसीबी में लौटेंगे।
मैक्सवेल को आरसीबी ने पिछली मेगा नीलामी में 14.25 करोड़ में खरीदा था। वह पंजाब किंग्स से आरसीबी में आए थे। अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैक्सवेल ने टीम को काफी फायदा पहुंचाया लेकिन इस मेगा नीलामी से पहले मैक्सवेल को रिटेन नहीं किया गया
आम तौर पर जब कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती है तो वह निराश होता है लेकिन मैक्सवेल के साथ ऐसा नहीं है। मैक्सवेल ने इसके पीछे फ्रेंचाइजी द्वारा की गई बातचीत को श्रेय दिया है। मैक्सवेल ने कहा है कि टीम के कोच मो बोबाट और एंडी फ्लावर ने उनसे बात की जिससे वह समझ गए कि आरसीबी ने ये फैसला क्यों लिया।
मैक्सवेल ने अराउंड द विकेट पॉडकास्ट पर कहा, “मुझे मो बोबाट और एंडी फ्लावर ने फोन किया था। ये जूम कॉल था। उन्होंने मुझे समझाया कि रिटेन न करने के पीछे क्या कारण है। ये हकीकत में एक शानदार विदाई मीटिंग थी। हमने आधे घंटे खेल के बारे में बात की। मैं इससे काफी खुश हूं।
मैक्सवेल ने कहा, “अगर हर टीम ये करती है तो इससे रिलेशनशिप अच्छे रहेंगे। मैं आपको बता नहीं सकता कि उन्होंने कितने अच्छे से मुझसे बात की और स्थिति के बारे में समझाया। वह अपना कुछ स्टाफ भी बदल रहे हैं तो इससे पहले उन्होंने खिलाड़ियों से बात करना शुरू कर दिया है।”
मैक्सवेल ने संकेत दिए हैं कि अभी उनका आरसीबी का सफर खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं समझ गया था कि इस प्रक्रिया में थोड़ा बहुत समय लगेगा। लेकिन मैं समझता हूं कि वह किस दिशा में जा रहे हैं। उन्हें अपनी कोर टीम बनाने के लिए तीन भारतीय चाहिए थे और उम्मीद है कि विदेशी खिलाड़ी इसमें मदद कर सकें। मैं ये नहीं कहूंगा कि मेरा आरसीबी का सफर खत्म हो गया है। मैं वहां लौटना चाहूंगा।”