National

छठ पर्व में यात्रियों के लिए, 8-22 नवंबर तक चलेंगी लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनें

छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे से 8 नवंबर से 22 नवंबर तक 446 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पिछले साल की तुलना में इस बार 77 स्पेशल ट्रेनें अधिक चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई है।

 रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मंगलवार को विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा छठ महापर्व को लेकर यात्री सुविधा एवं सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं प्रमुख विभागाध्यक्ष शामिल हुए।
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि आठ नवंबर से 22 नवंबर तक इस वर्ष लंबी दूरी की 446 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पिछले वर्ष इसी अवधि में 369 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था। आठ नवंबर को बरौनी, दरभंगा, दानापुर, गया, जयनगर, मुजफ्फरपुर, पटना, रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर एवं अन्य स्टेशनों से 35 स्पेशल ट्रेनें देश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए चलाई जाएंगी।
इसके अलावा पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है। साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है।
भीड़ नियंत्रण हेतु मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हर संभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय कर दिया गया है।

राजकीय रेल पुलिस, स्थानीय पुलिस, केंद्रीय/राज्य के खुफिया विभागों के साथ निकट समन्वय रखा जा रहा है। महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम मेरी सहेली की तैनाती की गई है। पूर्व मध्य रेल में पहली बार राज्य सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए भीड़ नियंत्रण हेतु दानापुर मंडल में 100, सोनपुर मंडल में 40 तथा समस्तीपुर मंडल में 50 होमगार्ड को विभिन्न स्टेशनों पर तैनाती की गयी है।

समस्तीपुर मंडल में आरपीएफ, जीआरपी, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के लगभग 1,000 लोगों को भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात किया जाएगा। प्रमुख स्टेशनों पर बनाया गया मे आइ हेल्प यू केंद्र यात्रियों की सहायता हेतु सभी प्रमुख स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू सहायता बूथ चौबीसों घंटे कार्यरत हैं। साथ ही चिकित्सा सहायता बूथ भी बनाए गए हैं। अंतिम क्षणों में प्लेटफार्म नहीं बदले जाएंगे।
यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है । नशाखुरानी की घटनाएं ना हो, इसके लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्की न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है ।
दानापुर मंडल के 73 ऐसे स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां रेलवे ट्रैक के आस-पास छठ घाट बनाए जाने की संभावना है। इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है । इस दौरान इन स्थलों से गुजरने वाली ट्रेनों को नियंत्रित गति से चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button