उत्तराखण्ड
लालकुआं रेलवे स्टेशन में भारी जलभराव; पटरियां पानी में डूबी
लालकुआं। भारी बरसात के चलते लालकुआं रेलवे स्टेशन में पानी भरने से कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई है। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते टांडा जंगल का पानी काशीपुर रेलवे लाइन से होते हुए लालकुआं रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया। जिससे रेलवे की सभी पटरिया पानी में डूब गई। परिणाम स्वरूप लखनऊ से काठगोदाम आने वाली रेलगाड़ी को किच्छा में रोका गया है। इसके अलावा बरेली से आने वाली डेमो ट्रेन को भी पंतनगर में रोका गया है।