मेरठ की प्राइवेट स्कूल में कोरोना संक्रमण वहां के कर्मचारी टीचर संक्रमित पाए
मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट
मेरठ के एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना संक्रमण,कर्मचारी टीचर्स संक्रमित पाई गए. मेरठ जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आलम यह है कि रोज बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की पेशानी पर सर्दी के मौसम में भी पसीने छलक रहे हैं। मगर, इसके बावजूद कुछ संस्थान कोरोना गाइड लाइन की धज्जी उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला छीपी टैंक स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। जहां कई कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद डीएम ने स्कूल को तीन दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया था। मगर, इसके बावजूद डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाकर स्कूल में बच्चों की जान जोखिम में डालते हुए प्रैक्टिकल कराए गए। मामला संज्ञान में आने पर सीएमओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
दरअसल, छीपी टैंक स्थित सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल में दो टीचर्स, एक टीचर की फैमिली और हाउस कीपिंग के दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते जिलाधिकारी के बालाजी ने स्कूल को तीन दिन के लिए बंद रखने के आदेश दिए थे। मगर, इसके बावजूद आज फिर स्कूल प्रशासन द्वारा डीएम के आदेश को ताक पर रखकर स्कूल में बच्चों को प्रैक्टिकल के लिए बुलाया गया। मामला संज्ञान में आने पर स्कूल में पहुंचे मीडियाकर्मियों को देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की जान को जोखिम में डालकर लैब में प्रैक्टिकल करा रहे टीचर्स मीडियाकर्मियों को देखते ही नौ दो ग्यारह हो गए। उधर, इस मामले में जानकारी करने पर सीएमओ अखिलेश मोहन ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।