उत्तरप्रदेशहेल्थ

बेहतर इलाज और आधुनिक मशीनों से जांच ,साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा, आपकी सेवा के लिए तत्पर डिवाइन हॉस्पिटल

वीएस चौहान की रिपोर्ट

दिल्ली रुड़की मार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शहाबुद्दीन चौक जनकपुरी में मौजूद “डिवाइन हॉस्पिटल” आपकी सेवा के लिए तत्पर है।डिवाइन हॉस्पिटल में जांच के लिए आधुनिक मशीनें हैं।एक्सपर्ट टेक्नीशियन है ।और इलाज के लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम है।

इस संबंध में कस्बा मीरापुर के  शाहनवाज जैदी बताते हैं कि डिवाइन हॉस्पिटल में अलग-अलग इलाज के लिए  अलग-अलग  विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर हैं। हॉस्पिटल में डॉक्टर सोनिका सिंह और डॉक्टर साहब दंत विशेषज्ञ है। दांतो से संबंधित हर तरह का इलाज किया जाता है।

डॉक्टर सचिन तोमर न्यूरो सर्जन और डॉक्टर आभाष कुमार न्यूरोलॉजी दोनों विशेषज्ञ डॉक्टर हैं। यहां पर इन डॉक्टर द्वारा लकवा, फालिस , ब्रेन ट्यूमर, सिर की चोट, रीड की हड्डी की चोट, ब्रेन हेमरेज, डिस्क स्लिप होना, दिमाग आदि की जांच और  बेहतर इलाज किया जाता है।

डॉक्टर अजरा जुबेरी एमडी डीएनबी विशेषज्ञ डॉक्टर है इनके द्वारा सर दर्द कमर दर्द कंधा दर्द का इलाज किया जाता है ओजोन ट्रीटमेंट अल्ट्रासोनोग्राफी से दर्द का इलाज किया जाता है

उसमें  डॉक्टर तनवीर अहमद (एमबीबीएस एमडी) उसमें  पेडियाट्रिक बच्चों की बीमारियों के इलाज के विशेषज्ञ है डॉक्टर मोहम्मद इकबाल जिया एमबीबीएस सर्जन हैं। जो सूजन फोड़ा,किसी तरह की गांठ ,हाइड्रोसील, बाबासीर, गुर्दे की पथरी, थायराइड, पित्त की थैली में पथरी आदि का सर्जरी करके सफल इलाज करते हैं।

डॉक्टर मोहम्मद शाहिद एमबीबीएस जनरल सर्जरी कैंसर स्पेशलिस्ट हैं ।बच्चेदानी का कैंसर, स्तन कैंसर ,मुंह का कैंसर ,सांस की नली का कैंसर ,आमाशय, पित्त की थैली का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, कीमोथेरेपी द्वारा कैंसर का सफल इलाज किया जाता है।

अजमा जुबेरी एमबीबीएस डॉक्टर नदीम रजा एमबीबीएस एमडी  विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा प्रीऑपरेटिव चेकअप, पोस्ट ऑपरेटिव रिकवरी, स्पाइनल और लवर एनेस्थीसिया,  गंभीर बीमार वह घायल  पेशेंट की निगरानी निरंतर सावधानी और संभल कर की जाती है।

डॉक्टर हेरा तबस्सुम एमबीबीएस एमएस बेहतर स्किन रोग विशेषज्ञ हैं अस्पताल में दाद ,खाज ,खुजली ,झुर्रियां झाइयां ,आंखों के नीचे काले धब्बे, पुरानी चोट के निशान, शरीर पर अनचाहे बाल,मुंह पर पिंपल्स,चेहरे पर काले धब्बे, शरीर पर सफेद दाग आदि का सफल इलाज किया जाता है।

राकेश कुमार ए बी बी एस एम् एस ई एन टी विशेषज्ञ डॉक्टर हैं इनके द्वारा नाक, कान, गला,इससे संबंधित इलाज दवाइयों और सर्जरी द्वारा आधुनिक मशीनों की सहायता से सफल इलाज किया जाता है।

डॉक्टर मोहम्मद रजा फारुकी एमबीबीएस एमएस प्लास्टिक सर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर हैं उनके द्वारा चेहरे की सर्जरी,सिर में बालों के ट्रांसप्लांट,  और महिलाओं से से जुड़ी शारीरिक सर्जरी आदि का इलाज इनके द्वारा किया जाता है।

डॉ अरविंद कुमार मोगा ,डॉक्टर सत्य महिंद्रा, डॉक्टर ओपी गुप्ता, डॉक्टर शशांक जिंदल इन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा,टूटी हड्डी का इलाज,प्लेट द्वारा हड्डी को जोड़ना,घुटना प्रत्यारोपण कूल्हा,प्रत्यारोपण आदि का सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है।

उसमें ( डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन )जहां पर संक्रामक रोग मलेरिया, चिकनगुनिया की जांच की जाती है। और इलाज किया जाता है ऐसे ही पीलिया,एनीमिया बुखार,खांसी, जुखाम,टाइफाइड, मधुमेह, बीपी की जांच करके उनका इलाज किया जाता है।ऐसे ही (डिपार्टमेंट ऑफ टीबी और चेस्ट) यहां पर खांसी ,अस्थमा, निमोनिया का इलाज किया जाता है। दूरबीन द्वारा फेफड़ों की जांच के बाद फेफड़ों से पानी निकालना और फेफड़ों के कैंसर का इलाज सफलतापूर्वक किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button