देश-विदेश

पुलवामा के त्राल में एनकाउंटर जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया

जम्मू- कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल के सायमू गांव में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, दो और आतंकियों के छिपे होने की संभावना के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है

यह मुठभेड़ त्राल के सायमू गांव में हो रही है। पुलवामा जिले के त्राल में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। मुठभेड़ अभी भी चल रहा है।। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकी का संबंध अंसार गजवातुल हिंद से बताया जा रहा है  इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने त्राल के जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस सूत्रों ने कहा, घेराबंदी कड़ा होते ही वहां छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम 

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने सोमवार को मार गिराया था। वहीं, 28 मई से शुरू हुए घुसपैठ रोकने के अभियान में अब तक चार दिनों के भीतर 13 आतंकवादी मार गिराए गए हैं। सेना अधिकारी के अनुसार भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश करते हुए कम से कम 10 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले सेना ने अपने बयान में बताया कि सोमवार को नौशेरा सेक्टर में तीन आंतकवादी मारे गए।

आतंकवाद निरोधक अभियानों में कश्‍मीर में 117 आतंकवादी मारे गए

बता दें कि पिछले छह महीने में आतंकवाद निरोधक अभियानों में कश्‍मीर में 117 आतंकवादी मारे गए हैं। इसमें 89 स्‍थानीय आतंकवादी थे। शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार स्थानीय आतंकवादी मारे गए थे। उधर, दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में पिछले सप्‍ताह 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के काफिले के पास विस्‍फोट में इस्‍तेमाल आईईडी को 19 वर्षीय जैश-ए-मोहम्‍मद आतंकवादी मुन्‍ना लाहोरी ने तैयार किया था। एक वरिष्‍ठ खुफिया अधिकारी ने बताया कि मुन्‍ना ने ही इस बम को बनाया और उसी ने इसमें विस्‍फोट किया था। सुरक्षा एजेंसियों ने मुन्‍ना को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button