उत्तराखण्ड

लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों को पुलिस सिखा रही सबक

पछवादून में लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों को पुलिस सबक सिखा रही है। पुलिस ने सोमवार को किसी को उठक बैठक तो किसी को मुर्गा बनाकर चेतावनी देकर घर भेजा। लॉकडाउन अवधि तक घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी। पुलिस ने बेवजह घूमने पर 52 वाहनों के चालान और दो वाहन सीज किए। सेलाकुई थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। सोमवार को सीओ भूपेंद्र धोनी के नेतृत्व में पुलिस ने बनाए गए प्वाइंट पर वाहनों को चेक किया। बाजार क्षेत्र की गलियों में लोगों के घूमने की जानकारी लगने पर ड्रोन से निगरानी की गई।

कोतवाली के प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी, चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी व दारोगा हिमानी चौधरी आदि ने सोमवार को 38 वाहनों के चालान काटे। साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन व एमवी एक्ट के नियमों का पालन न करने पर कुछ युवकों को मुर्गा बनाया तो कुछ से उठक बैठक लगवाई और चेतावनी देकर घर भेजा। वहीं सहसपुर थानाध्यक्ष एएसपी विशाखा अशोक के नेतृत्व में पुलिस ने 38 वाहनों के चालान काटे और दो वाहनों को सीज किया। थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा ने लॉकडाउन उल्लंघन में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सेलाकुई थाने की पुलिस ने जरूरतमंद लोगों तक खाना व राशन पहुंचाया।

राशन देने गए सिपाही को दी धमकी, युवक गिरफ्तार

कोतवाली अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में जरूरतमंदों को राशन देने गए सिपाही के साथ एक युवक ने अभद्रता कर दी। युवक ने सिपाही को पंजाब जैसी घटना करने की धमकी तक दे डाली। सिपाही की तहरीर पर बाजार पुलिस चौकी में युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने व आपदा प्रबंध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोतवाली की पुलिस लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक खाना व राशन पहुंचाने का कार्य पूरी मुश्तैदी से कर रही है। रविवार को नगर की मुस्लिम बस्ती से कई जरूरतमंदों के राशन के लिए फोन आए।

बाजार पुलिस चौकी का सिपाही नितिन कुमार जब मुस्लिम बस्ती में राशन देने गया तो आबिद नाम के युवक ने सिपाही नितिन के साथ उलझना शुरू कर दिया। सिपाही के समझाने के बाद भी युवक नहीं माना। आरोप है कि आबिद ने सिपाही को यहां तक कह डाला कि वह उसके साथ पंजाब जैसी घटना कर सकता है। इसी के साथ ही जान से मारने की धमकी देकर युवक भाग निकला।

सिपाही ने पूरा वाक्या बाजार चौकी में बताया और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित की धरपकड़ को दबिश दी, लेकिन आरोपित घर से फरार मिला। पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपित आबिद को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी के अनुसार आरोपित को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button