लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद भारतीय रेलवे द्वारा 3 मई तक ट्रेन रद, कैंसल करने की जरूरत नहीं, मिलेगा पूरा रिफंड
भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों को तीन मई तक रद करने के बाद यात्रियों को इस अवधि के इ-टिकट कैंसल करने की जरूरत नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआइ के एक ट्वीट के मुताबिक IRCTC ने यात्रियों से कहा है कि लोगों को ऑटोमैटिकली फुल रिफंड मिल जाएगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने स्पष्ट किया कि इ-टिकट खुद से कैंसल हो जाएगा और यात्रियों को ओरिजिनल मोड ऑफ पेमेंट में पूरा रिफंड मिल जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन को तीन मई, 2020 तक जारी रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा देश में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना जरूरी है।
देशव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद भारतीय रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को रद करने का एलान किया। इसके बाद IRCTC की ओर से टिकट कैंसलेशन और रिफंड को लेकर यह जानकारी दी गई है।
इससे पहले भारतीय रेलवे ने कहा कि प्रीमियम ट्रेनों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों, पैसेंजर ट्रेनों, उपनगरीय ट्रेनों, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित सभी यात्री ट्रेनों की सेवाएं तीन मई की रात्रि 12 बजे तक निलंबित रहेंगी।
लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद तीन मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी रद कर दिया गया है। नागर विमानन मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है।