उत्तराखण्ड

यूपीएससी (प्रारंभिक परीक्षा) 25 मई को, जिलाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा

श्रीनगर में दो परीक्षा केंद्र निर्धारित, 360 अभ्यर्थी होंगे शामिल

 पौड़ी– संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) प्रारंभिक परीक्षा रविवार,25 मई 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सुचारु परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में बताया गया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत श्रीनगर में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला कैंपस में दो सेंटर बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर कुल 360 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड श्रीनगर सचिन शर्मा तथा अधिशासी अभियंता, उत्तराखंड पेयजल निर्माण इकाई श्रीनगर सुनील कुमार को सुपरवाइजर के रूप में नियुक्त किया है।

 

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा संचालन हेतु नामित सभी अधिकारी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में GS पेपर-1 सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में CSAT पेपर दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होंगे। उन्होंने परीक्षा की निष्पक्षता और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने हेतु उपजिलाधिकारी श्रीनगर एवं पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त निदेशक संघ लोक सेवा आयोग प्रवीन सिंह, उप-जिलाधिकारी पौड़ी रेखा आर्या, पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा तथा तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button