यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ ने पीआरडी कर्मचारी संजय राणा को किया गिरफ्तार, पत्नी की लगवाई थी नौकरी
देहरादून : यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी के पीआरडी कर्मचारी संजय राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को किया गिरफ्तार है।
अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया
आरोपित ने बर्खास्त पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर में लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी करवाई और अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया।
अब तक 33 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है एसटीएफ
आरोपित के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संजय राणा वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था।
जिन्होंने पेपर खरीदा वह भी चिन्हित
बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने उन अभ्यर्थियों को भी चिहि्नत कर लिया है, जिन्होंने पेपर खरीदा था।
भर्ती घोटाले पर महत्वपूर्ण निर्णय ले सकता है मंत्रिमंडल, बैठक नौ को
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक नौ सितंबर को शाम 4.30 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में होगी। बैठक में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती परीक्षा घोटाले और विधानसभा में नियुक्तियों की जांच को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर विवाद गहराया
राज्य मंत्रिमंडल की पिछली बैठक 24 अगस्त को हुई थी। इस बीच आयोग में भर्ती परीक्षा में घपले और विधानसभा में नियुक्तियों को लेकर विवाद गहरा चुका है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिए जा सकते हैं।
भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों पर पहली बार ठोस कार्रवाई
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि यह पहली बार है, जब भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायत आने पर गहनता से जांच के साथ ही ठोस कार्रवाई भी हो रही है। मुख्यमंत्री धामी ने गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही दृढ़ता दिखाते हुए कठोर कार्रवाई की है।