मेरठ में शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन
मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट
मेरठ के कीर्ति पैलेस इलाके में एक शराब की दुकान खुलने से महिलाओं ने उसके विरोध में प्रदर्शन करने का एक अनोखा तरीका अपनाया। सैकड़ों महिलाओं ने दुकान के बाहर डिस्टेंस का पालन करते हुए श्री राम के भजन कीर्तन शुरू कर दिए। आखिरकार दुकानदार अपनी दुकान बंद कर के चला गया। दरअसल शराब की दुकान कीर्ति नगर इलाके के रिहायशी क्षेत्र में खोली गई। इसको लेकर महिलाओं का कहना यह था कि शराब की दुकान के बगल में दूध की डेरी भी है ।यह रिहायशी इलाका है । अक्सर शाम को बच्चे और महिलाएं दूध की डेरी पर दूध लेने आते हैं। और शाम को बच्चे ,बुजुर्ग और महिलाएं घूमने भी निकलते हैं। रिहायसी इलाके में शराब की दुकान खुलने से दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए सभी तरह के लोग आएंगे । उसमें असामाजिक तत्व हो सकते हैं। ऐसे में किसी भी तरह का अपराध भी हो सकता है ।इसीलिए कीर्ति नगर के रिहाईसी इलाके में खुली इस दुकान का सभी लोग विरोध कर रहे हैं I