मेरठ में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा
मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट
मेरठ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। दिनांक 10 जुलाई को 48 कोरोना संक्रमित लोग और पाए गए हैं इस प्रकार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1398 पहुंच गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 74 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित अस्पताल से ठीक हो कर घर पहुंचने वाले लोगों की संख्या 886 है ।एक्टिव केस की संख्या 438 है ।
ऐसी स्थिति में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 10 जुलाई 2020 रात 10:00 बजे से 13 जुलाई 5:00 बजे तक संपूर्ण लोक डाउन की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी सरकारी दफ्तर और बाजार या कहे व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। इस अवधि में सभी आवश्यक सेवाएं चिकित्सा सेवाएं आपूर्ति सेवाएं पूर्व की भांति चालू रहेगी। इन सेवाओं से जुड़े लोगों को आने जाने में प्रतिबंध नहीं रहेगा ।मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा ।राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्व की भांति खुले रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई सेवाएं पूर्व की भांति चालू रहेंगी ।हवाई अड्डे से अपने गंतव्य स्थल पर जाने के लिए आने वाले लोगों पर प्रतिबंध नहीं होगा।