Crime Newsउत्तरप्रदेश

मेरठ में एक मनचले से परेशान होकर एक लड़की ने छत से कूदकर आत्महत्या की

मेरठ से गौरव कुमार और देहरादून से वीएस चौहान की रिपोर्ट

 हमारे समाज में कुछ  मानसिक विकृति वाले युवक भी होते हैं। जो कुछ फिल्मों से या कुछ नाटकों से  प्रेरणा लेकर  एक तरफा प्यार को अपना हक  या अपनी आजादी समझने लगते और अपना अधिकार समझने लगते हैं। जबकि प्यार मोहब्बत एक ऐसा एहसास और एक ऐसी अनुभूति होती है जो दोनों तरफ से ही जब बराबर महसूस की जाती है। लेकिन मुश्किल तब हो जाती है कि जब कुछ सनकी या कुछ आवारा किस्म के युवक एक तरफा प्यार को अपना अधिकार समझने लगते हैं ।और कुछ लोग तो इसको एक चुनौती मान लेते हैं। शायद वह नहीं है जानते कि उनकी इस हरकत से या कहें उनकी इस बदतमीजी से किसी दूसरे व्यक्ति की भावनाएं आहत हो सकती हैं।या कोई उनकी बदतमीजी से इतना दुखी हो सकता  है कि उसको अपनी जिंदगी से ज्यादा मौत बेहतर लगने लगती है। ऐसा ही कुछ मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके से सामने आया कि एक मनचले से एक युवती इतनी परेशान  हो गई थी कि उस युवती ने छत से कुदकर  आत्मा हत्या  करके अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। ऐसे में इस तरह के युवकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वे किसी की जान के दुश्मन ना बन सके।दरअसल पूरा मामला थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के ईश्वर पुरी के पास फूल मंडी का है जहां पर एक मनचले से परेशान होकर एक युवती ने अपने घर के तीसरे माले से कूदकर अपनी जान दे दी।।

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि रिटायर्ड प्रिंसिपल डालचंद वर्मा की बेटी पिंकी वर्मा पड़ोस के ही रहने वाले युवक  से पिछले काफी समय से उसकी छेड़खानी से परेशान चल रही थी ।वह मनचला युवक मुकेश आए दिन उसको परेशान करता था।और गाली-गलौज भी करता था।पहले भी  युवती के परिजनों से मुकेश से कहासुनी हो गई थी। लेकिन उसके बाद भी मनचला अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।और युवती अपनी छत के तीसरे माले पर पहुंची जहां से उसने कूदकर अपनी जान दे दी।उधर युवती के पिता का कहना है कि उनकी बेटी पिंकी वर्मा एम आई टी से बी टेक कर चुकी थी। और अगले महीने ही उसकी जॉइनिंग बीटीसी  में होने वाली  थी।लेकिन इस मनचले ने काफी समय से हमें परेशान कर रखा था।   पहले भी उससे काफी नोकझोंक भी हुई थी। लेकिन उसके बाद भी मनचला नहीं माना। जिसके बाद उनकी बेटी ने अपनी छत पर से कूद कर जान दे दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई की युवती के परिजनों की शिकायत पर उस युवक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया और समाचार मिलने तक युवती की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। युवती की मां के मुताबिक वह युवक बदमाश किस्म का और लड़ाकू टाइप का व्यक्ति था। जो अक्सर उनके परिवार के साथ गाली गलौज करता रहता था और उनकी लड़की को गलत  गलत  इशारे  करता था।और गाली गलौज भी करता था।बहरहाल पुलिस की जांच जारी है

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button