मेरठ की मीरा का सोनू पर आरोप, वह निकला ठग “प्रेम जाल”
मेरठ से गौरव कुमार की रिपोर्ट
एक जमाने में कोठे पर नृत्य-संगीत करने वाली युवती मीरा ने सोनू नाम के व्यक्ति पर अपने आप को ठगे जाने का आरोप लगाया है मीरा के मुताबिक दानिश ने सोनू बनकर उसको प्रेमजाल में फंसा फसाया और उसको 60 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा दिया या उसको दानिश ने ठग लिया ।मीरा ने बताया कि मेरठ के रेड लाइट एरिया में नृत्य करने वाली महिला मीरा से दानिश नाम के युवक ने सोनू बनकर उससे दोस्ती की और फिर शादी कर ली। और शादी के बाद युवती की 60 लाख की प्रॉपर्टी बिकवा दी। रुपये समेटकर दानिश फरार हो गया। पीड़िता ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
युवती ने बताया कि लगभग 12 साल पहले कबाड़ी बाजार में वो कोठे पर नृत्य-संगीत करती थी। वहां उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। उसने खुद को सोनू बताया। दोनों में दोस्ती हो गई। फिर प्रेम-प्रसंग हो गया। कथित सोनू के प्रेमजाल में फंसी युवती उसके साथ फरार हो गई। दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद काफी समय बाद मेरा नाम की युवती को पता चला कि उसका पति सोनू नहीं दानिश है। इस बात को लेकर दोनों में खूब विवाद हुआ, हालांकि बाद में समझौता हो गया। युवती के अनुसार, उसका एक मकान जयपुर में था। उसे दानिश निवासी कबाड़ी बाजार ने 60 लाख रुपये में बिकवा दिया। युवती ने बताया कि दानिश ने उसके पैसों से खूब मौजमस्ती की। अब दो बच्चों और उसे छोड़कर वह फरार हो गया है। फोन पर खुद को सऊदी अरब में बता रहा है। युवती का आरोप है कि आरोपी दानिश दूसरी शादी करने की फिराक में है। युवती का कहना है कि अब वह ऐसे मोड़ पर आ गई है, जहां बच्चों को छोड़कर कहीं और भी नहीं जा सकती। युवती को लेकर भाजपा के कुछ कार्यकर्ता भी ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे थे और मामले में कार्रवाई की मांग की । इसके बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।