मसूरी हाथीपांव रोड पर नाग मंदिर के पास देहरादून से घूमने आए युवकों की कार खाई में गिरी
मसूरी सतीश कुमार की रिपोर्ट
सतीश कुमार 23 अगस्त मसूरी । देहरादून से नाश्ता करने मसूरी आये युवकों की कार अनियंत्रित होकर कार्टमेंकंजी हाथी पांव रोड पर नाग मंदिर से एक किमी आगे खाई में गिर गई।उस कार में 5 युवक सवार थे।जिसमें सवार सभी पांच घायलों को मसूरी के लंढौर स्थित जिला उप चिकित्सालय लाया गया। तुरंत ही उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।एसएसआई बीएल भारती ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि हाथी पांव रोड पर नागमदिर से एक किमी आगे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। सूचना मिलने पर हादसे वाली जगह पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे वहीं फायर सर्विस के जवान भी मौके पर पहुंचे। मौके पर वह कार रोड से करीब बीस मीटर गहरी खाई में गिरी। कार से पांचों घायल युवकों को निकाला गया । एसएसआई बीएल भारती ने बताया कि चालक कार के अंदर ही फंसा था जिसे फायर सर्विस के जवानों ने मुश्किल से निकाला सभी घायलों को 108 के माध्यम से लंढौर उप जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घायल युवको ने बताया कि वह नाश्ता करने मसूरी प्रातः चार बजे चले थे। सवा पांच बजे उनकी फोर्ड कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसी दौरान एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घायलों में अक्षत 18 वर्ष पुत्र मनीपाल नेगी निवासी राजीव नगर डालनवाला देहरादून, सार्थक 20 वर्ष पुत्र पितांबर निवासी छह नंबर पुलिया देहरादून, कार्तिक 21 वर्ष पुत्र विनय निवासी सह़त्रधारा क्रांसिंग देहरादून,, वंश 21 पुत्र राज सिंह निवासी सहत्रधारा रोड देहरादून व यशस्वी 18 पुत्र विलास ठाकुर कर्जन रोड डालनवाला देहरादून है। रेस्क्यू टीम में एसएसआई बीएल भारती, उप निरीक्षक विनेश कुमार, उपनिरीक्षक नीरज कठैत, सहित कांस्टेबल भुुवनेश, शेखर, सुरेंद्र, गणेश नेगी, राकेश राणा, राहुल कुमार, यशपाल, बलवीर बिष्ट व विक्रम सिंह थे। जिन्होंने घायलों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला।