उत्तराखण्ड

मसूरी में आईटीबीपी की पासिंग आउट परेड संपन्न, आईटीबीपी को मिले 27 युवा अधिकारी

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल को आज 27 नए युवा अधिकारी मिल गए हैं। सोमवार को मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद परेड में अंतिम पग भरते ही ये अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।

पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि अनीश दयाल सिंह, भारतीय पुलिस सेवा, महानिदेशक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने अधिकारियों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 19 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित अग्रिम चौकियों में माइनस 45 डिग्री तापमान में भी मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से काम करने वाला एक अनुशासित और अति प्रशिक्षित बल है। हमारे सैनिक देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्ण स्थानों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।

बता दें कि एक वर्ष के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 14 सहायक सेनानी, जीडी व छह माह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 12 सहायक सेनानी/ चिकित्सा, एक सहायक सेनानी/ वैट, तीन महिला सहायक सेनानी/ चिकित्सा, बल की मुख्य धारा में शामिल हुए।

 इन अधिकारियों को युद्ध कौशल, शस्त्र चालन, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रशासन, कानून व मानव अधिकार जैसे सैन्य व पुलिस संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

इन राज्यों के अधिकारी हुए शामिल

पास आउट होने वाले अधिकारियों में राजस्थान से चार, महाराष्ट्र से तीन, उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश से दो-दो ,आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हिमाचल, तमिलनाडू, तेलगांना, कर्नाटक, लेह लद्दाख, एवं असम से एक-एक प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं।

28 वें सहायक सेनानी जीडी आधार कोर्स के श्रेष्ठ प्रशिक्षणर्थी

  • सहायक सेनानी जीडी तरुण बिष्ट: सॉर्ड ऑफ ऑनर फॉर बेस्ट ऑल राउंड ट्रेनी और बेस्ट आउट डोर ट्रेनी।
  • सहायक सेनानी जीडी अरविन कुमार: एम बेस्ट इनडोर ट्रेनी।
  • सहायक सेनानी जीडी हिमांशु पलारिया: बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ट्रेनी।

53 वें जीओज कमबेटाइजेशन के श्रेष्ठ प्रशिक्षणर्थी

  • सहायक सेनानी एमओ सागर बालू कुमार: ओफलकर ऑल राउंड बेस्ट ट्रेनी बेस्ट इन आउटडोर।
  • सहायक सेनानी एमओ रिशु रंजन: बेस्ट इन इनडोर ट्रेनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button