पाकिस्तान के पेशावर में सिख युवक की हत्या
पेशावर
पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर विवाद थमा भी नहीं था कि अब एक सिख युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पेशावर में एक अज्ञात शख्स ने सिख युवक की हत्या कर दी है. युवक का शव चमकानी पुलिस स्टेशन के पास से बरामद हुआ है. मारे गए सिख युवक की पहचान रवींद्र सिंह के रूप में हुई है.
रविंद्र सिंह मलेशिया में रहता था और अपनी शादी के लिए पेशावर आया था. वह मॉल में शादी की शॉपिंग करने आया था. खैबर पख्तूनवा प्रांत के शांगला युवक का मूल स्थान था. पाकिस्तान के पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार हरमीत सिंह का वह भाई था.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर हुए हमले की निंदा की है. इमरान खान ने कहा है कि यह उनकी सोच के खिलाफ है. इमरान खान ने कहा है कि इस घटना के प्रति सरकार या अदालत द्वारा शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) बरती जाएगी.
सिख समुदाय के पवित्रतम स्थलों में से एक पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को भीड़ ने हंगामा किया था और सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की थीं. आरोप है कि गुरुद्वारे पर पथराव किया गया था हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि गुरुद्वारे को निशाना नहीं बनाया गया.