केरल में विमान हादसा
वीएस चौहान की रिपोर्ट
7 अगस्त केरल में एक विमान हादसा हो गया। यह विमान दुबई से आया था। केरल के कोझिं कोड हवाई अड्डे पर रनवे पर लैंड करते वक्त यह विमान हादसा हुआ ।उस वक्त तेज बारिश हो रही थी। तेज बारिश के कारण एयरपोर्ट के रनवे पर पानी इकट्ठा हो गया था ।विमान लैंडिंग करते वक्त रनवे से फिसल गया। और एक खाई में आगे का हिस्सा टूट गया। यानी कि विमान दो टुकड़ों में हो गया ।विमान में पायलट और को पायलट दोनों की इस हादसे में मृत्यु हो गई ।रात 12:00 बजे तक 15 लोगों के मृत्यु की सूचना बताई गई ।इस विमान में 170 लोगों को बचा लिया गया। काफी लोग घायल हो गए थे। जिन को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। विमान में 190 यात्री बताए गए बताया जाता है। कोझीकोड एयरपोर्ट रनवे टेबल टॉप रनवे है ।यहां पर ऐसे रनवे पर बारिश के समय कम विजिबिलिटी में हादसा होने का खतरा बना रहता है ।बताया जाता है टेबल टॉप रनवे का मतलब यह होता है कि यह रनवे पहाड़ी क्षेत्र में ऊंचाई पर है। और इसके रेलवे के किनारों पर गहराई होती है ।ऐसे रनवे पर विमान लैंडिंग करना जोखिम भरा होता है। इसके लिए एक्सपर्ट पायलट की आवश्यकता होती है । जरा सा संतुलन बिगड़ा तो विमान खाई में गिर सकता है ।पहाड़ों पर देखने में यह एयरपोर्ट का रनवे खूबसूरत होता है ।लेकिन यह खतरनाक रनवे में गिना जाता है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सबसे बड़ी बात रही कि विमान में आग नहीं लगी। यदि आग लग जाती तो यह हादसा भयानक हो सकता था ।जो कि एक बड़ा हादसा टल गया।