उत्तराखंड राज्य में स्कूलों के खुलने में अभी असमंजस की स्थिति
देहरादून से अजय कुमार की रिपोर्ट
उत्तराखंड राज्य में स्कूलों के खुलने पर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है । इसका कारण है कि तेजी से बढ़ती हुई कोरोना मरीजों की संख्या है ।जिस प्रकार से रोज-रोज कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मामले सामने आ रहे हैं ।ऐसी स्थिति में उत्तराखंड की सरकार अभी स्कूलों के खुलने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही है ।उधर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक वे चाहते हैं। कि बच्चों के माता-पिता के मन में भय ना हो। बच्चे भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रहे। जिस तरह से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार स्कूलों को खोलने के मामले में सोच समझ कर के ही निर्णय लेगी। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन आने के बाद भी राज्य सरकार अपने प्रदेश की परिस्थितियों को देखकर उसके अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। 21 सितंबर से नवी क्लास से 12वीं क्लास तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसी स्थिति में स्कूलों को खोलना जोखिम भरा हो सकता है।